Nuh News : कूढ़े के ढेर सफाई को दे रहे चुनौती, कागजों में, खूब कूढ़े जलाकर वायु दूषित की जा रही है

0
10
Piles of garbage are posing a challenge for cleanliness, air is being polluted by burning a lot of garbage

(Nuh News) नूंह। जिला में इन दिनो वायु प्रदुषण का कहर थामें नहीं थम रहा हैं। प्रदुषण के चलते लोगों का जीना दूभर हो गया। लोग सुबह-सांय सैर से बच रहे हैं , इससे सांस, दिल, आंख आदि के मरीजों को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वायु प्रदुषण करने के लिए प्रशासन हर तरह के इंतजाम में लगा है तथा जिला प्रशासन द्वारा कूढ़ा जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी हैं ताकि बढते प्रदुषण पर रोक लगाई जा सके लेकिन इसके बावजूद कूडे के ढेरों को आग के हवाले कर प्रदुषण को बढावा दिया जा रहा है और प्रशासन ने अभी तक ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है। प्रदुषण की वजह से लोगों का दम घुट रहा हैं। दिवाली पर्व की चल रही दुकानों-मकानों मे ंसफाई से निकला कूढ़े से सडके लदी हुई है और अवैध खत्तों पर इन गंदगी में आवारा जानवर मूंह मारते दिखाई दे रहे हैं।

हांलाकि, सफाई कर्मचारी एक मिशन के तौर पर सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं लेकिन उनकी संख्या कम होने से उनके सभी उपाय बौने साबित हो रहे हैं।

सोनू , लुकमान वकील, राजू वकील, रमजान, चमनलाल, सुरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, राजकुमार आदि ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कूडा जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी हैं ताकि बढते प्रदुषण पर रोक लगाई जा सके लेकिन इसके बावजूद कूडे के ढेरों को आग के हवाले कर प्रदुषण को बढावा दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला का एक्युआई 188 व समीपवर्ती भिवाडी का 234 दर्ज किया गया हैं जो काफी गंभीर हालत है।

इस बारे में नगर परिषद नूंह के ईओ से सम्पर्क करने पर बताया गया कि वह कार्यालय में मौजूद नही हैं और वह ही इस बारे में बेहतर जानकारी मुहैया कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर