Nuh News : कॉलोनी के गेट पर गंदगी फैलाने पर लोगों का गुस्सा फूटा, सब्जी मंडी के दुकानदारों पर लगाये गंदगी फैलाने का आरोप

0
124
People got angry over spreading filth at the gate of the colony, accused vegetable market shopkeepers of spreading filth.
कॉलोनी के लोग नगर परिषद के जेई को सब्जी मंडी की गंदगी दिखाते हुए

(Nuh News) नूंह। नूंह शहर स्थित वीआईपी लोगों की बसी आदर्श कॉलोनी वार्ड नं0 5 में कॉलोनी के जाने वाले रास्ते पर जलभराव-कीचड़ होने के अलावा सब्जी मंडी के दुकानदारों द्वारा रात को गंदगी,सब्जियों आदि को कॉलोनी के रास्ते पर डालने व सुबह वाहनों के जमावड़े के कारण कालोनीवासियों को जहां गंदगी का सामना करना पड़ रहा है तो उनका निकलना मुश्किल हो गया है इससे जिससे कॉलोनीवासियों में खासा रोष है और शुक्रवार को कॉलोनीवासियों का गुस्से में ऊबाल आ गया और वह एकत्रित होकर नगर परिषद कार्यालय पर गये तथा जेई के अलावा सफाई दारोगा संजय आदि को समस्या से अवगत कराया। इस पर जेई ने गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के चालान काटने के अलावा अन्य कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कॉलोनीवासियों ने भी धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत करायेंगे।
इस बारे में नूंह नगर परिषद के जेई ने भी माना कि कॉलोनीवासियों ने गंदगी आदि की समस्या उन तक पहुंचाई है और जल्द ही समस्या समाधान के लिए काम किया जा रहा है।