Nuh News : नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

0
282
People availed health benefits in free health checkup camp
स्वास्थ्य जांच केम्प में जांच कराते हुए लोग

(Nuh News) नूंह। जिला के तावडू स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार को सामाजिक संस्था भारद्वाज सचिन फाउंडेशन द्वारा लगातार दूसरे दिन आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हजारों लोगों ने जांच कराकर लाभ उठाया। इस फ्री फुल बॉडी चैकअप कैंप में गुडग़ांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के अनुभवी एवं कुशल डॉक्टर्स द्वारा आंखों,दांतों, छाती की जांच, एक्स रे, पीएफटी,किडनी, लीवर एवं हार्ट के सभी टेस्ट किए गए। इसके साथ हल्दियंस पार्टनर के द्वारा खून को जांच भी बिल्कुल निशुल्क कराई जा रही है।

भारद्वाज सचिन फाउंडेशन के चैयरमैन जितेंद्र कुमार भारद्वाज द्वारा तावडू के शहरी एवम ग्रामीण निवासियों के लिए निशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। केम्प की शुरूआत जितेंद्र कुमार भारद्वाज के छोटे भाई समाज सेवी पंकज कुमार भारद्वाज ने की। इस अवसर पर नंबरदार वीर सिंह खटाना,राजेश सहरावत,बलराम बाबू ,महेंद्र प्रिंसिपल,कर्म सिंह पूर्व वाइस चेयरमैन,विजय पाल,त्रिलोक चंद, अनिल धारीवाल पूर्व सरपंच जोरासी,कृष्ण धारीवाल,सुखीराम शर्मा,राकेश शर्मा,विकास शर्मा,जयंत चौधरी,चौधरी नाथोली,जगमाल ,सोनू गौतम सहित शहर एवं समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।