(Nuh News) नूंह। जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना, नगीना, पिनगवा व फिरोजपुर झिरका के अलावा बड़े गांव उजीना आदि जगहों पर इन दिनो रामलीलाओं का मंचन जोरों से चल रहा हैं। नूंह के सदासुख विजय रामलीला कमेटी पुरानी अनाज मंडी, आदर्श रामलीला क्लब गोरवाली चौक, जय हनुमान रामलीला कमेटी उजीना, तावडू की जयभारत रामलीला क्लब के सौजन्य से बीती सीता स्वंयर में शिव धनुष तोडऩे, श्रीराम विवाह, परशुराम संवाद व केकई संवाद का मंचन किया गया।
जिला में रामलीलाओं में सभी वर्ग के लोग जुट रहे हैं तथा यहां की रामलीलाऐं हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे की प्रतीक हैं। रामलीला में लक्ष्मण – परशुराम संवाद पर लोग शांत होकर सुन रहे थे जबकि केकई के संवाद से रामवनवास की रूपरेखा तैयार की जा रही थी तथा सोमवार को श्रीराम वनवास का मंचन किया जायेगा। पुरूषोतम श्रीराम के जीवन के सार को रामलीलाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने से बच्चें भी इस में बढचढकर हिस्से ले रहे हैं। श्रीराम बने मास्टर देवीलाल, सीता बनी सुभाष उर्फ कुल्ली, लक्ष्मण बने मुकेश दीनदयाल माथुर के अलावा गोरवाली चौक की रामलीला में श्रीराम बल्लू शर्मा, लक्ष्मण ओमपकाश गोला आदि ने दर्शकों के समक्ष अपनी कला पेश की।
वहीं, जिला की पुलिस चुनावों में लगी रहने के कारण रामलीलाओं में विशेष समाज के असमाजिक युवा पहुंच रहे हैं जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं। बीती रात्रि नूंह में गोरवाली चौक पर हुई रामलीला में एक युवक को कई विशेष समाज के युवकों ने बेरहमी से मारपीट कर भाग गये। शहरवासियों ने पूरी पुलिस सुरक्षा के बंदोबस्त कराने की फरियाद की है।
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…