Nuh News : रामलीलाओं के माध्यम से पुरूषोतम श्रीराम की जीवन लीला को नजदीक से समझ रहे हैं लोग, पुलिस का बंदोबस्त न होने से असामाजिक तत्व सक्रिय

0
6
People are closely understanding the life of Purushottam Shri Ram through Ramlilas, anti-social elements are active due to lack of police arrangements.
रामलीला में शिव धनुष तोड़ते हुए श्रीराम

(Nuh News) नूंह। जिला के नूंह, तावडू, पुन्हाना, नगीना, पिनगवा व फिरोजपुर झिरका के अलावा बड़े गांव उजीना आदि जगहों पर इन दिनो रामलीलाओं का मंचन जोरों से चल रहा हैं। नूंह के सदासुख विजय रामलीला कमेटी पुरानी अनाज मंडी, आदर्श रामलीला क्लब गोरवाली चौक, जय हनुमान रामलीला कमेटी उजीना, तावडू की जयभारत रामलीला क्लब के सौजन्य से बीती सीता स्वंयर में शिव धनुष तोडऩे, श्रीराम विवाह, परशुराम संवाद व केकई संवाद का मंचन किया गया।

जिला में रामलीलाओं में सभी वर्ग के लोग जुट रहे हैं तथा यहां की रामलीलाऐं हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे की प्रतीक हैं। रामलीला में लक्ष्मण – परशुराम संवाद पर लोग शांत होकर सुन रहे थे जबकि केकई के संवाद से रामवनवास की रूपरेखा तैयार की जा रही थी तथा सोमवार को श्रीराम वनवास का मंचन किया जायेगा। पुरूषोतम श्रीराम के जीवन के सार को रामलीलाओं के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने से बच्चें भी इस में बढचढकर हिस्से ले रहे हैं। श्रीराम बने मास्टर देवीलाल, सीता बनी सुभाष उर्फ कुल्ली, लक्ष्मण बने मुकेश दीनदयाल माथुर के अलावा गोरवाली चौक की रामलीला में श्रीराम बल्लू शर्मा, लक्ष्मण ओमपकाश गोला आदि ने दर्शकों के समक्ष अपनी कला पेश की।

वहीं, जिला की पुलिस चुनावों में लगी रहने के कारण रामलीलाओं में विशेष समाज के असमाजिक युवा पहुंच रहे हैं जो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने से बाज नही आ रहे हैं। बीती रात्रि नूंह में गोरवाली चौक पर हुई रामलीला में एक युवक को कई विशेष समाज के युवकों ने बेरहमी से मारपीट कर भाग गये। शहरवासियों ने पूरी पुलिस सुरक्षा के बंदोबस्त कराने की फरियाद की है।