(Nuh News) नूंह। तावडू की पंजाबी धर्मशाला में चल रहे संगीतमय श्रीमद भागवद कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में आचार्य सचिदान्दशरण(सोनूयास) वृंदावन धाम द्वारा संगीतमय ढंग से ज्ञान की गंगा बहाई जा रही है तथा श्रोतागण भी
भाव-विभोर होकर जमकर थिरकतें दिखाई दे रहे हैं। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ।उधर,दूसरी तरफ प्राचीन देवी भवन मंदिर तावडू में मॉ भगवती की सप्तमी और अष्टमी (चांदनी सप्तमी)का 90वां जागरण का आयोजन हुआ। रात्रि कलाकारों ने मॉ भगवती की भेंटों से जमकर भक्तिरस बिखेरा।