Nuh News : सरदार सिंह सहरावत की अंतिम धर्म सभा का आयोजन

0
85
Organization of last religious meeting of Sardar Singh Sehrawat
सरदार सिंह सहरावत की अंतिम धर्म सभा में कन्या भोजन ग्रहण करते हुए

(Nuh News) नूंह। सामाजिक व कबीर पंथी विचारक सरदार सिंह सहरावत की गुरूवार को वार्ड नं-15 जटवाडा मोहल्ला तावडू में आयोजित अंतिम धर्म सभा में शहर व आसपास क्षेत्र के बडी तादाद में लोगों ने शिरकत कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। सभा में पहुंचे धार्मिक, सामाजिक व सियासी लोगों ने उनके जीवन मुल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे गांव, क्षेत्र, समाज, संगठनों आदि को अपूर्णीय क्षति हुई हैं। इससे पूर्व कन्या व ब्रहम भोज के आयोजन में सामाजिक, धार्मिक लोगों ने पूरे दिन कारसेवा की।

यह भी पढ़ें : Nuh News : नवगठित नायब सैनी सरकार में एक बार फिर मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) वासियों को झुनझुना ही मिला, पंजाबियों को भी मायूसी हाथ लगी

यह भी पढ़ें : Nuh News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की दोबारा से ताजपोशी होने पर मुबारकबाद दी