Nuh News : सावन माह के मौके पर राधारानी के विशाल भण्डारे का आयोजन

0
87
Organization of huge Bhandara of Radharani on the occasion of month of Sawan
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथियों का सम्मान करते हुए

(Nuh News) नूंह। राव एदल सिंह कॉलेज तावडू प्रबंधन कमेटी द्वारा संचालित राधा-कृष्ण कॉलेज गांव अदनोख(बरसाना) में सावन माह के मौके पर राधारानी के विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें चौधरी लक्ष्मी नारायण कबीना मंत्री(उत्तरप्रदेश) के अलावा तावडू उप मण्डल से सामाजिक, धार्मिक व सियासी आदि लोगों के अलावा कॉलेज प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी बडी तादाद में मौजूद रहे। कॉलेज प्रबंधन द्वारा मंत्री महोदय को पगड़ी व चांदी का मुकुट भेंट स्वरूप देकर जोरदार ढंग से सम्मान किया।

इस मौके पर उनके साथ उनके भतीजे चौधरी नरदेव सिंह, चौधरी मनोज व भाजपा जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा सतीश कुमार भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का कॉलेज प्रबंधन द्वारा सम्मान किया गया। तावडू के जाने-माने शिक्षाविद्व मरहूम मुख्याध्यापक धर्मसिंह परिवार के परमसंिह, कर्मसिंह, करतार सिंह, कॉलेज के संचालक प्रताप सिंह यादव, सूबे के मंत्री कुंवर संजय सिंह के निजि सचिव गुलाब सिंह के अलावा विजय सहरावत, सतपाल सहरावत, सतबीर शर्मा, लाल सिंह शर्मा, मनोज दुआ, विकास यादव, धर्मसिंह पढेनी, तावडू, अब्दुल रज्जाक, सुमित यादव, हनीफ सरपंच, नसीम एडवोकेट, नारायण सिंह प्रधान, भीमा प्रधान, राम सिंह पूर्व चैयरमैन नंदगांव, चौधरी राधेश्याम कोसी, श्यामबिहारी व बच्चों प्रधान आदि के अलावा क्षेत्र की सरदारी भी मौजूद रही।