Nuh News : रक्तदान शिविर का आयोजन

0
192
Organization of blood donation camp
रक्तदान शिविर का आयोजन के दौरान रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित

(Nuh News) नूंह। जिला के गांव जौरासी(तावडू) के राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रंागण मेंं रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहीद हसन खां मेवाती नल्हड मेडिकल चिकित्सीय टीम के तत्वधान में टीम व संस्था के संयुक्त तत्वधान में 72 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य कमाया। वन पर्यावरण राज्यमंत्री कुंवर संजय सिंह के अनुज कुंवर राजबीर सिंह, उप मण्डलाधीश कम मंडी प्रशासक संजीव कुमार, संस्था से जुड़े पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र भारद्वाज, अजीत रोहिला, बलबीर जैन, रमेश शर्मा, जगदीश मैहन्दीरत्ता ,अमित सोनी, अनिल सोनी व हेमंत सहरावत आदि समेत संगठन से जुड़े लोग, पदाधिकारी, वर्कर, रक्तदाता व गांव के मौजिज लोग भी मौजूद रहे।

अतिथियों व रक्तदाताओं का संगठन व ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उप मण्डलाधीश कम प्रशासक संजीव कुमार ने स्वंय शिविर में रक्तदान कर लोगों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं और साथ ही कहा कि रक्त दान से किसी अंजान को रक्त देकर जीवन दिया जा सकता हैं। उन्होंने लोगों से खासकर युवाओं से अवश्य रक्तदान करने की बात पर भी जोर देते हुए कहा कि इससे मानव शरीर पर किसी भी तरह का कोई दुस्प्रभाव नहीं पड़ता हैं।

उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक भी आज तक रक्त का विकल्प नहीं ढूंढ सके हैं। उधर दूसरी तरफ, कार्यक्रम शुभांरभ से पूर्व आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद बोस के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई और पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। रक्तदाताओं व अन्यों को भी पौधा वितरित किये गए।