Nuh News : जिला के मंदिरों में नवरात्र के दूसरे दिन मॉ भगवती के द्वितीय स्वरूप की पूजा अर्चना हुई

0
166
On the second day of Navaratri, the second form of Maa Bhagwati is worshipped in the temples of the district
माता के दूसरे नवरात्र पर भक्तजन पूजा अर्चना करते हुए

(Nuh News) नूंह। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मॉ के दूसरे स्वरूप मॉ ब्रहमचारिणी की पूजा अर्चना की गई। जिला के मंदिरों खासकर प्राचीन माता मनसा देवी मंदिर गहबर, गडजीत माता मंदिर नूंह, सनातन धर्म मंदिर तावडू, माता काली मंदिर, प्राचीन देवी भवन तावडू, देवी भवन मंदिर मैन बाजार, माता वैष्णों देवी मंदिर तावडू व शिव-शनि मंदिर डिढारा आदि के अलावा नगीना, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवा, इंडरी, उजीना आदि कस्बों व बडे गांवो में स्थित मंदिरों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा था।

पंडित विनोद शर्मा के मुताबिक नवरात्रि के दूसरे दिन मॉ ब्रहमचारिणी की पूजा अर्चना की गई, उनके अनुसार मॉ ब्रहमचारिणी स्वरूप की साधना करने वालों की शक्तियां असीमित व अनन्त हो जाती हैं। फलस्वरूप दुखों से ऊपर उठकर वह जीवन के सुखों को प्राप्त करता हैं।

मॉ दुर्गा के रूप को गुड़ ,हल और कमल के फूल बेहद पसंद हैं। नवरात्र के दूसरे दिन इन्ही पुष्पों को अर्पित करने तथा चीनी, मिश्री और पंचामृत का भोग अर्पित करने से मॉ भगवती अति शीघ्र प्रसन्न होकर लम्बी आयु व सौभाग्य प्रदान करती हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर