Nuh News : रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर जिला के बाजारों में बहनों ने खरीरदारी की

0
133
On the eve of Raksha Bandhan, sisters did shopping in the district markets.
गांव उजीना में ओम शंाति द्वारा रक्षाबंधन पर्व मनाते हुए

(Nuh News) नूंह। बहन-भाई के अटूट प्यार के रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर जिला के बाजारों में बहनों ने खरीरदारी की। इस मौके पर मिठाई, गिफ्ट, रेडिमेट कपडे, फल, परचून आदि के अलावा श्रृंगार की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही थी। पर्व पर अपने भाईयों के घर जाने के लिए महिलाओं को बस अडडों पर सरकारी बस सेवाओं की बेहतर सुविधा ना मिलने से वह डग्गामार वाहनों के जरिये ही गंतव्य पर पहुंचते दिखाई दे रही थी। सरकारी बसों में भीड़ होने की वजह से वह प्रशासन की लुंजपुंज नीति को कोसते दिखा रही थी। इस बार हरियाणा विधानसभा आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन पर शासन का दखल न होने से सुविधाएं कम ही देखने को मिल रही थी जबकि हर वर्ष महिलाओं को दो दिन नि:शुल्क बस यात्रा के अलावा बेहतर बस सेवाएं मुहैया होती थी।

इसी तरह, शनिवार को जिला के कई स्कूलों में राखी बनाओं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने रक्षा सूत्र अपने हाथों से बनाकर स्कूल के सहपाठी भाईयों, आर्मी के जवानों व स्कूल स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधा। इसी तरह, गांव उजीना में ओमशांति ब्रहमाकुमारी की तरफ से रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव उजीना के सरपंच प्रतिनिधि मुनेश फौजी के अलावा बीके संजीवनी, बीके पूजा, बीके संजय आदि ने बताया कि भाई-बहन के प्यार-प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हमारे जीवन में खुशी एवं उमंग के क्षण लाते हैं। रक्षाबंधन का त्योहार-भाई बहन को स्नेह की डोर से बांधता हैं और भाई-बहन एक-दूसरे की खुशी, लम्बी आयु व सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।