(Nuh News) नूंह। नूंह जिला कोर्ट के उप प्रधान मुस्तुफा खान लडमाकी के पुत्र तैमुर खान के चौथे जन्म दिवस के मौके पर पूर्व विधायक व हरियाणा हज कमेटी के प्रशासक जाकिर हुसैन व उनकी धर्मपत्नी नसीमा बैगम ने उनके आवास पर पहुंचकर बच्चे को जन्मदिवस की मुबारकबाद दी। इस मौके पर उन्होंने बच्चे की दीर्घायु, यश की कामना भी करते हुए उपहार भेंट किये। बता दें कि, मुस्तुफा खान लडमाकी के बेटियों के बाद कई वर्षों पश्चात पुत्र की प्राप्ति हुई हैं और उनके चौथे जन्म दिवस को उन्होंने बड़े धूमधाम से मनाया है।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पेशे को आगे बढ़ाने के लिए नए क्षेत्रों और अवसरों के लिए सदा रहें तत्पर: