Nuh News : गौना पापांकुशा एकादशी व्रत मनाया

0
26
Observed Gauna Papankusha Ekadashi fast
मंदिर में एकादशी की पूजा अर्चना करते हुए भक्तजन

(Nuh News) नूंह। जिला में रविवार को गौना पापांकुशा एकादशी व्रत मनाया गया। भक्तों ने व्रत रखकर भगवान विष्णू की पूजा अर्चना की। इस एकादशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है तथा कई भक्त इस पर्व को 14 अक्तुबर को मनायेंगे।

आश्विम माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 13 अक्टूबर सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर प्रारंभ हुई और समापन 14 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 41 मिनट पर होने जा रहा है।

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, पापांकुशा एकादशी का व्रत रविवार, 13 अक्टूबर को किया गया। वहीं, पर्व को लेकर जिला के माता मनसा देवी मंदिर, माता गडजीत पथवारी मंदिर, माता गायत्री, शिवद्वेश्वर, भूतेश्वर,कैलाश मंदिर नूंह, शिव -शनि पीठ डिढारा, प्राचीन देवीभवन(सिद्व पीठ) जटवाडा मोहल्ला तावडू, सनातन धर्म मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर मैन बाजार, प्राचीन हनुमान मंदिर तावडू व जिला के अन्य मंदिरों में भगवान विष्णू की पूजा अर्चना कर कथा का वाचन भी किया गया।

यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण