Nuh News : तावडू तहसील के नम्बरदारों को दो माह से मासिक मानदेय नहीं मिल सका

0
184
म्बरदार तहसीलदार तावडू के समक्ष अपनी बात रखते हुए

(Nuh News) नूंह। तावडू तहसील के नम्बरदारों को दो माह से मासिक मानदेय नहीं मिल सका हैं। जबकि त्योहार को लेकर नम्बरदारों को मासिक मानदेय मिलने की उम्मीद जगी थी।हांलाकि, उप मण्डलाधीश कम नपा, मंडी प्रशासक तावडू संजीव कुमार ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश भी जारी किया हुआ है कि वेतन के साथ-साथ जीवित नम्बरदारों का मानदेय भी समय पर मुहैया करा दिया जाये, ताकि किसी को परेशानी न हो सके।

लेकिन कथित प्रशासनिक लापरवाही से अकसर मानदेय को लेकर विलम्ब होने की बात जग जाहिर हैं।उधर,दूसरी तरफ तहसील प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने नम्बरदार व सामाजिक टीम के साथ तहसीलदार तावडू से मुलाकात कर नम्बरदारों के मानदेय व अन्य मुददों की बाबत विचार विमर्श किया। तहसीलदार ने तुरंत कार्यालय कानूनगों से समस्या समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि अन्य संबंधित मामलें उनके कार्य क्षेत्र से बाहर हैं और यदि कोई लिखित पत्र मिलेगा तो उसे आगामी कार्रवाई हेतू उच्चाधिकारियों को भिजवा दिया जायेगा।

इसी तरह, दफ्तर कानूनगों ने बताया कि तहसील के जीवित नम्बरदारों के मासिक मानदेय की एक माह की डिमांड उप मण्डल कार्यालय में भेजी जा चुकी हैं, जबकि अगले माह के लिए डिमांड भिजवाने के लिए अभी कुछ दिन शेष होने से वह नियमों से बंधे हुए हैं।इस मौके पर नम्बरदार रामकिशन, नरेन्द्र शर्मा, कार्यवाहक नम्बरदार दरियाव सिंह, खुर्शीद खान, इसराइल व सामाजिक नेता काले खां आदि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Nuh News : अहोई अष्टमी पर्व की पूर्व संध्या पर तैयारियां पूर्ण