Nuh News : नूंह शहर इन दिनों अपनी हालत पर पर आंसू बहा रहा, चुनाव में बनेगा मुददा

0
118
Nuh city is shedding tears these days over its condition, it will become an issue in the elections.
नूंह शहर में टूटे रास्ते व लगे गंदगी के ढेर

(Nuh News) नूंह। जिला मुख्यालय नूंह शहर इन दिनों अपनी हालत पर पर आंसू बहा रहा हैं, शहरवासियों की माने तो शहर के अन्दर नेताओं की मूंछ की लड़ाई के चलते शहर सबसे निचलते स्तर पर जा चुका है। यहां पर बिजली,पानी,टूटे रास्ते, गंदगी से भरी नालियां, कचरे के लगे ढेर, खराब स्ट्रीट लाईटे, जलभराव के अलावा छोटे-मोटे अपराध बढ़ गए हैं।मजेदार बात देखने को यह मिल रही है कि जब शहरवासी समस्या समाधान के लिए विधायक के पास जाते हैं तो वह कहते हैं कि सरकार भाजपा की हैं और वह कांग्रेसी हैं, जब शहरवासी नप अध्यक्ष के पास समस्या को लेकर जाते हैं तो कहते है कि वह जेजेपी कोटे से हैं भाजपा वाले चलने नही दे रहे, लेकिन भाजपाईयों का जवाब होता है कि सरकार विकास कराने में लगी हैं और असल में धरातल पर कुछ नजर नहीं आता है, विकास दूर-दूर तक भी नही हैं।

इसका जीता जागता उदाहरण अग्रवाल बुक डिपो के पास की सडक, सब्जी मंडी के पीछे, गोंदराम चौक, राम मंदिर के पास लगे गंदगी के ढेर के अलावा टूटे रास्ते व गंदगी से अटी नालियां दे जायेंगी। इन जगहों पर भाजपा,जजपा व कांग्रेस के नेता, पार्षद निवास करते हैं जो गंदगी से रोज दो-चार होते हैं लेकिन मंूह बगल में दबाकर या कार में बैठकर छू मंतर हो जाते हैं।हैरानी की बात देखने को यह मिल रही है कि कुछ छुटभैया नेता सफेद कपडे पहनकर अपने आप को सत्ताधारी दल का कर्मठ नेता बताकर जनता से काम कराने के नाम पर अपनी जेबे भर रहे हैं इससे पार्टी की छवी भी खराब हो रही हैं और ऐसे नेताओं के घरों के बाहर गंदगी उनका इतिहास व औकात बयां कर रही है।

ऐसे नेता सोशल मीडिया के माध्यम से हर छोटे-बडे कार्य का ठेका लेकर जनता के बीच सस्ती लोकप्रियता हांसिल करके वाह वाही लूट रहे हैं जबकि यह पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त रहते हैं। इसी तरह, नूंह नगर परिषद के 13 वार्डों के पार्षद भी अब अपने को छिपाते फिर रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्षद व जनता नेताओं को मजा चखाने का पूरा मन बनाये हुए हैं और वोट मांगने वाले नेताओं को अब इन्ही गदंगी से भरी नालियों, सडकों व बाजारों से गुजरना होगा।
इस बारे में नूंह नगर परिषद के अध्यक्ष संजय मनोचा ने भी माना कि उन्होंने अपने कार्यकाल में काफी विकास कार्य कराने की निविदाएं लगाई है लेकिन वह भी राजनीति का शिकार हो गए हैं जिससे अभी तक नूंह में विकास कार्य प्रभावित हैं लेकिन वह इसके बावजूद भी शहर का विकास कराने के लिए कटिबद्व हैं।