Nuh News : अब पंजाबी बिरादरी अपना हक मांगने की बजाये छीनना जानती है- मदनलाल मक्कड

0
266
Now the Punjabi community knows how to snatch its rights instead of demanding them – Madanlal Makkar
तावडू में पंजाबी बिरादरी की बैठक के दौरान चर्चा करते हुए

(Nuh News) नूंह। अखिल भारतीय पंजाबी महासभा की स्थानीय इकाई तावडू की रविवार देर सांय वार्ड नं0 13 पटवारी जी हवेली में एक बैठक आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्ष प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने की। संस्था के कोषाध्यक्ष व सेवानिवृत रेलवे अधिकारी मदनलाल मक्कड ने फिर दोहराया की संगठन के बूते पर बडी से बडी बात का लोहा मनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के साथ-साथ सूबे में बहुतात संख्या में बसे पंजाबी बिरादरी में भी टिकटों को लेकर सियासी पारा बढ़ गया हैं। उन्होंने बताया कि एकाध दिन में कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली हैं, अगर उन्होंने पंजाबी समाज को संख्या के हिसाब से टिकट दिया तो वह इस पर संतोष करके दलों के जिताने में जुट जायेंगे लेकिन इन्होंने पंजाबियों को उपेक्षित रखा तो अन्य दलों के समर्थन के लिए वह पीछे नही हटेंगे।

जो भी दल उनके समाज के उम्मीदवारों को टिकट में तरजीह देगा वह उसी के संग एकजुटता दिखायेंगे। उन्होंने बताया कि भजनलाल सरकार में उनकी बिरादरी के 17 विधायक चुने गए थे जबकि, अब उनकी आबादी भी और अधिक बढ़ गई हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी बिरादरी का प्रतिनिधिधित्व विधानसभा में अब नाममात्र ही रह गया हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बिरादरी की ओर से चौतरफा आहट है कि जो भी दल टिकटों में उनके हक देंगे वह उसी दल के साथ पूरी तरह से एकजुटता दिखायेंगे। उन्होंनें का कि अब पंजाबी बिरादरी अपना हक मांगने की बजाये छीनना जानती है।इस मौके महासचिव वेदप्रकाश अदलखा, पप्पू नागपाल, मनीष मैहन्दीरत्ता, लल्की कालडा, जितेन्द्र कथूरिया, भूषण मदान, पाली गाबा, किशन सतीजा, दक्ष, आरएल गुलाटी आदि समेत बिरादरी के मौजिज लोग भी मौजूद रहै।
फोटो केप्सन जेपीजी 2 नूंह 1 में तावडू में पंजाबी बिरादरी की बैठक के दौरान चर्चा करते हुए
छाया सुरेन्द्र दुआ