Nuh News : सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया

0
109
National Unity Day celebrated with great pomp in honor of Sardar Patel
  • मंत्री राजेश नागर ने स्थानीय यासीन मेव डिग्री कॉलेज से रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

(Nuh News) नूंह। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश में आज सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरदार पटेल ने भारत की एकता के लिए जो महान कार्य किए, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत की नींव रखी।

मंत्री राजेश नागर वीरवार को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्थानीय वाईएमडी कॉलेज में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व खिलाडि़यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के शुरू में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देश की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक करने का काम किया है।

सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में करने का निर्णय लेकर सराहनीय फैसला लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन से निस्संदेह युवाओं को देश प्रेम की प्रेरणा मिलेगी। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में काफी संख्या में युवा वाईएमडी कॉलेज से लेकर नूंह स्थित तिरंगा पार्क तक पहुंचे।

इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह,एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व अध्यक्ष जाहिदा, जिला खेल अधिकारी मनोज शर्मा ,शाहिद विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसी तरह, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जिलेभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने तावडू में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृहमंत्री थे। लौह पुरुष सरदार पटेल ने 560 से भी ज्यादा रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोकर एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण किया। हम सही मायनों में उन्हें भारत के निर्माता कह सकते हैं।

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व योगदान तथा अपने इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए। इसके साथ-साथ हमें स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में सरदार सरोवर बांध पर लौह पुरुष सरदार पटेल की विश्व में सबसे ऊंची 600 फट की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो हमेशा देश की एकता को बनाए रखने का संदेश देती है। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में डीएसपी मुकेश कुमार, बीईओ नरेश कुमार , एस एच ओ सिटी दलबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें: Nuh News : पाबंदी के बावजूद जमकर चली आतिशबाजी, जिला का वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बढा