(Nuh News) नूंह। जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) ने सभी 22 जिलों में जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा0 अजय सिंह चौटाला ने प्रदेश अध्यक्ष ब्रज शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं पार्टी सलाहकार समिति से विचार विमर्श पर संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं।

नूंह से पूर्व प्रत्याशी रहे व पार्टी प्रवक्ता नासिर हुसैन अडबरिया को जिला प्रधान व पूर्व जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद को जिला प्रभारी नियुक्त किया हैं। विधानसभा चुनाव से पूर्व जेजेपी द्वारा की गई संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर पार्टी नेता, वर्करों ने खुशी जताई हैं।