Nuh News : नम्बरदार कुम्भ को लेकर जिला के नम्बरदारों ने कमर कस ली

0
64
Nambardars of the district geared up for Kumbh
नम्बरदार कुम्भ को लेकर नम्बरदार नायब तहसीलदार से मंथन करते हुए

(Nuh News) नूंह। आगामी 18 अगस्त को पंचकुला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने जा रहे नम्बरदार कुम्भ को लेकर जिला के नम्बरदारों ने कमर कस ली है। नम्बरदारों ने आज तहसीलदार तावडू अजय कुमार व उप तहसीलदार अरूणा सिंह से इस संबंध में गहनता से विचार विमर्श किया।

उधर,दूसरी तरफ प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह ने जिला के नम्बरदारों से कहा कि वह मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने जा रहे नम्बरदार कुम्भ में बढचढ़ कर गाजे बाजे के साथ पंचकुला पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर नम्बरदारों में अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा हैं और नम्बरदारों को भी उम्मीद जगी है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली डबल इंजन वाली सरकार की नम्बरदारों के प्रति सकारात्मक सोच के चलते नम्बरदारों की बहुप्रतिक्षित मांगों व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कार्यकाल में नम्बरदारों के हितार्थ घोषित की गई योजनाओं को भी मूर्तरूप देने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर नम्बरदार राधे, दरियाव सिंह, नवीन सहरावत, अली मोहम्मद, कमल सिंह, रामकिशन नम्बरदार, खुर्शीद खान व नम्बरदारों के पैरोकार हाजी काले खां भी मौजूद रहे।