Nuh News : नम्बरदार सूबे की नायब सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक उम्मीद भरी नजर से देख रहे

0
172
Nambardar is looking with hope towards his demands from the Naib government of the state.
नम्बरदार अपनी बात रखते हुए

(Nuh News) नूंह। सूबे के सर्वाधिक पिछड़ा जिला नूंह(मेवात) के नम्बरदारों को सूबे की नायब सिंह सैनी सरकार से अपनी मांगों को लेकर एक उम्मीद भरी नजर से देखा जा रहा हैं। नम्बरदारों की माने तो वह शासन-प्रशासन, गांव समाज के बीच एक सेतू के तौर पर कार्य करने के अलावा सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए भी अपना अविस्मरणीय योगदान दे रहा हैं।

नम्बरदारों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल  के शासन काल के दौरान मार्च 2023 में 700 रू0 प्रति माह नम्बरदारों के बढ़े  मानदेय, 5 लाख रू0 तक की कैशलेस आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा, नम्बरदारों को तहसील परिसर में बैठने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन आदि की घोषणाओं के साथ-साथ महंगाई के युग में नम्बरदारों के मानदेय की 10 हजार रू0 प्रति माह बढाने, आयुष्मान कैशलैश स्वास्थ्य बीमा राशि 5 से 10 रू0 करने, सरकारी आवासीय कॉलोनी प्लाटों में नम्बरदार आरक्षण, हरियाणा परिवहन की बसों में समूचे राज्य में निशुल्क बस यात्रा व टोल प्लाजा शुल्क से राहत की बहुप्रतिक्षित मांगों को उम्मीद भरी निगाहों से पूर्ण होने के लिए देखा जा रहा हैं।

इस मौके पर प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, नम्बरदार रामकिशन, खुर्शीद, वहीदा, इसराईल, राधे पंडित, दाउद खान, खुर्शीद खान, नवीन, कर्ण सिंह, दयाराम आदि नम्बरदार मौजूद रहे।