Nuh News : तावडू में विधायक तेजपाल तंवर ने सरसों की सरकारी खरीद को लेकर निरीक्षण किया

0
88
Nuh News : तावडू में विधायक तेजपाल तंवर ने सरसों की सरकारी खरीद को लेकर निरीक्षण किया
तावडू में मंडी में निरीक्षण करते हुए विधायक।

(Nuh News) तावडू। शहर की नई अनाज मंडी में सोमवार को सोहना तावडू विधायक तेजपाल तंवर ने सरसों की सरकारी खरीद को लेकर निरीक्षण किया। जहां विधायक ने किसानों से मंडी में व खरीद में हो रही समस्याओं के बारे में पूछा। जहां किसानों ने सब कुछ ठीक बताते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है। वहीं एसडीएम संजीव कुमार ने किसानों को आश्वासन दिया कि अनाजमंडी में जल्द अटल कैंटीन खोला जाएगा। ताकि ग्रामीण आंचल से आने वाले किसानों को भोजन की समस्या न रहें।

सरकारी ऐजंसी ने 5950 रूपए क्विंटल के हिसाब से खरी

वहीं मार्किट कमेटी अनुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरसों की आवक बराबरी पर रही। इस र्वा सरसों की आवक प्राईवेट 28 हजार 480 क्विंटल आई। जबकि सरकारी ऐजंसी के पास 89 सौ 65 क्विंटल आई। जो सरकारी ऐजंसी ने 5950 रूपए क्विंटल के हिसाब से खरीद की है।

जबकि गत वर्ष प्राईवेट 26383 क्विंटल व सरकारी ऐंजसी के पास 52 सौ क्विंटल आवक हुई थी। जो 5650 रूपए के हिसाब से खरीद की गई थी। मंडी में निरीक्षण के दौरान किसान काफी उत्साहित नजर आए। लेकिन किसी प्रकार की समस्या न होने के कारण विधायक भी प्रसन्न मूड में नजर आए।

यह भी पढ़ें : Nuh News : तावडू में सोहना तावडू विधायक चौधरी तेजपाल तंवर सोमवार को नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे