Nuh News : राज्य स्तरीय जूडो खेलकूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर मेवात की बेटी ने रचा इतिहास

0
243
Mewat's daughter created history by winning silver medal in state level judo sports competition.
पदक जीतने के बाद निधि

(Nuh News) नूंह। राज्य स्तरीय जूडो खेलकूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर मेवात की बेटी ने इतिहास रचा है। डॉ0 अमित कुमार यादव, सहायक शिक्षा अधिकारी खेलकूद जिला नूंह ने बताया कि कैथल में खेली जा रही 57वीं हरियाणा राज्य स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 में निधि ने 44 किलो वर्ग में रजत पदक जीतकर नूंह जिले का नाम रोशन किया । यह प्रतियोगिता दिनांक 01 से 03 सितंबर तक खेली जाएगी। निधि वर्तमान में जुड़ो का प्रशिक्षण रमण कुमार जुड़ो कोच हरियाणा खेल विभाग से ले रही है। जुड़ो खेल नर्सरी सेंट्रर राजकीय संस्कृति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखपत चौक तावडू में चल रहा है । निधि वर्तमान में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तावडू में पड़ रही है । जिला शिक्षा अधिकारी नूंह परमजीत चहल ने खिलाडी को पदक जीतने पर शुभकामना दी ।