Nuh News: तावडू में कोर्ट, एपीआरओ समेत अन्य उप मण्डल स्तर के कार्यालय खोलने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

0
184
Memorandum sent to the Chief Minister regarding opening of Court, APRO and other sub-division level offices in Tawadu

नूंह: जिला का दिल कहलाने वाले उप मण्डल स्तर के छोटे शहर तावडू उप मण्डल में सरकारी कार्यालय खुलने में हो रहे विलंब का मामला एक बार फिर मुखर हो गया हैं। एक गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्था के सदस्यों के अलावा नम्बरदारों व प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम तहसीलदार के मार्फत गुरूवार को एक ज्ञापन सौंपा। इसी तरह, नम्बरदारों व प्रमुख लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल के जरिये भी अपनी आवाज बुलंद की। अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0) के जिला अध्यक्ष कामरेड काले खां की अगुवाई में दिये गये एक 9 सूत्रीय ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल के शासनकाल में वर्ष 2017 को तावडू को उप मण्डल का दर्जा देकर एक सराहनीय पहल की थी। पूर्व मुख्यमंत्री की पहल से उप मण्डल के अस्थित्व में आ जाने से क्षेत्रवासियों को उप मण्डल स्तर की सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई थी लेकिन उप मण्डल स्तर के कई कार्यालय 7 वर्ष के लम्बे समय बीत जाने के बाद अभी तक नहीं खुल सके और लोगों को सोहना,नूंह व गुरूग्राम आदि जगहों पर कामकाज के लिए जाना पड़ रहा हैं। इससे समय की बर्बादी व आर्थिक क्षति हो रही हैं। ज्ञापन की छायाप्रति सौंपने के बाद जिला प्रधान ने बताया कि वर्ष 2017 में तावडू को उप मण्डल का दर्जा मिलने के बाद उप मण्डलाधीश व उप पुलिस अधीक्षक का कार्यालय नई अनाज मंडी रेस्ट हाऊस में चल रहा हैं, जबकि सहायक लोक सम्पर्क विभाग(एपीआरओ), उप मण्डल स्तरीय स्तरीय न्यायालय(कोर्ट), लोक निर्माण विभाग का उप मण्डल अभियंता, भूमि विकास बैंक, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण व बिजली विभाग, रोजगार कार्यालय, मौसम व उप मण्डल कृषि अधिकारी, किसान विश्राम गृह व उप मण्डल स्तर के अन्य कार्यालय न होने से उप मण्डल वासियों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही हैं।
उधर,दूसरी तरफ क्षेत्र के नम्बरदारों व प्रमुख लोगों ने भी मुख्यमंत्री पोर्टल के जरिये ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई हैं।
इस मौके पर संस्था से जुड़े पदाधिकारी वीपी अदलखा, राम सहाय, सुनील कुमार, प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, ललित चौधरी, एडवोकेट जितेन्द्र मंगला आदि के अलावा तेजपाल नम्बरदार, सहाब खां नम्बरदार, इसराइल, कमल सिंह, व दाउद खान आदि नम्बरदार व प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।
इस बारे में तहसीलदार अजय कुमार ने गुरूवार सांय माना कि एक संस्था से जुड़े लोगों ने अपनी मांगों के प्रति मुख्यमंत्री के नाम उनके मार्फत ज्ञापन दिया हैं और साथ ही कहा कि ज्ञापन को आगामी कार्रवाई हेतू उच्चाधिकारियों को भिजवाया जा रहा है।