(Nuh News) नूंह। जिला के तावडू स्थित अम्बेडकर भवन में सोमवार को दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सीय जांच केम्प की शुरूआत की गई। केम्प में विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। यह आयोजन भारद्वाज सचिन फांउडेंशन की तरफ से किया जा रहा हैं। सोमवार को संस्था से जुड़े पंकज भारद्वाज ने कार्यक्रम की शुरूआत डा0 भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा के लिए वह और उनकी संस्था सदैव कार्यरत हैं और वह ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहते हैं।उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर में लोग अधिक से अधिक लाभ उठायें ताकि स्वास्थ्य शरीर रहकर आप जीवन को बेहतर जी सके। इस मौके पर मेदान्ता गुरूग्राम होस्पिटल की चिकित्सीय टीम ने लोगों की जांच की।इस अवसर पर समाजसेवी शेर सिंह, पूर्व पार्षद बाबूलाल, रिटायर प्रिंसिपल महेन्द्र सिंह, राजकुमार,म मानसिंह, पृथ्वी प्रधान,राम सहाय, काले खां, डालचंद आदि भी मौजूद रहे।