Nuh News : सामाजिक नेता विनयपाल यादव को मातृ शोक

0
192
Maternal grief to social leader Vinaypal Yadav
अतरदेवी का फाईल फोटो

(Nuh News) नूंह। पूर्व सैनिक व सामाजिक नेता विनयपाल यादव नंदूकी मोहम्मदपुर अहीर की मॉ अतरदेवी का शुक्रवार को असमायिक निधन हो गया। गांव नंदूकी स्थित मौक्षधाम में सैंकडों लोगों को मौजूदगी उनका गमगीन माहौल में हिन्दु रीति रिवाज के तहत अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सामाजिक, धार्मिक व सियासी दलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे। सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनयपाल यादव की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सामाजिक नेत्री अतर देवी धर्मपत्नी स्व0 रामजीलाल यादव का 30 अगस्त शुक्रवार को असमायिक निधन हो गया था और गुरूवार 5 सितंबर को सुबह 9 से 10 बजे गांव नंदूकी(तावडू) में तेरहवीं व अंतिम सभा का आयोजन होगा। आमडा के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वीपी अदलखा, पूर्व विधायक शहीदा खान, खबरनवीस राजीव गर्ग, गांव शिकारपुर सरपंच प्रतिनिधि अजरूदीन के अलावा इलाके के मौजिज लोगों ने एक संदेश में शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।