Nuh News : अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा का बलिदान दिवस मनाया गया

0
55
Martyrdom day of immortal martyr Madanlal Dhingra was celebrated
तावडू स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए

(Nuh News) नूंह। अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा के बलिदान दिवस के मौके पर शनिवार को जिला में अलग-अलग आयोजित कार्यक्रम में उन्हें याद कर उनके तैलचित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। जिला के तावडू स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय प्रांगण में आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों की यादगार में बने कीर्ति स्तम्भ पर श्रद्वांजलि दी। अखिल भारतीय जनसेवक समाज(पंजी0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष हाजी काले खां ने कहा कि शहीद किसी जाति, व्यक्ति ,धर्म विशेष के ना होकर राष्ट्र की धरोहर हैं और हमें उनकी शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो कौम शहीदों को भूल जाती है अधिक दिन तक जिंदा नहीं रहती। ‘‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकि निशां होगा’’ उक्त स्लोगन से अपने भावपूर्ण संबोधन में कहा कि देश की आजादी में शहीद मदनलाल धींगड़ा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उधर, इससे पूर्व संस्था के महासचिव वेदप्रकाश द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा की सुभाष मार्किट तावडू स्थित शहीद मदनलाल धींगड़ा पार्क में प्रस्तावित उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने को लेकर उनका दर्द छलका। उन्होंने बताया कि उनके अलावा इलाके की गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रमुख लोगो, पूर्व सैनिकों आदि द्वारा भी वर्ष 2012 से चली आ रही प्रस्तावित योजना को आज तक मूर्तरूप नहीं दिया जा सका। उन्होंने कहा कि शहीद किसी जाति, धर्म, विशेष के ना होकर राष्ट्र की धरोहर है। उन्होंने सरकार से प्रस्तावित योजना को अमलीजामा पहनाने की फरियाद की है।इस मौके पर महासचिव वीपी अदलखा ,कुलदीप, राम सहाय, यश, सूरज, पृथ्वी प्रधान, सोनू, सुनील कुमार आदि के अलावा संगठन से जुड़े लोग भी मौजूद रहे।