(Nuh News) नूंह। जिला के तावडू शहर की रहने वाली एक विवाहिता को शादी के साल बाद ही जेठ ने हवश का शिकार बनाने का मामला सामने आया हैं पीडिता ने सीएम विंडो, महिला पुलिस थाना व पुलिस कप्तान आदि को शिकायत देकर न्याय की मंाग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडिता ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले नगीना थाना के एक गांव में हुई थी, उसका जेठ उसके पति को गाडी की देखभाल करने के लिए भेज देता हैं तथा मौका मिलने पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। वह लोकलाज व अपना घर बसाने के लिए चुप रही लेकिन विरोध करने पर पति, जेठ व अन्य ससुराल वालों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडिता ने अपने मायके वालों को सूचना देने पर मायके वालें जब ससुराल में आये तो उसके साथ भी दबंगों ने मारपीट की। पीडित पक्ष ने शिकायतें देकर न्याय की मंाग की है।
इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके समक्ष कोई शिकायत नहीं मिली है और आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने जिलास्तरीय आभार सम्मेलन में पुरस्कार प्राप्त किए

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ ने जिला अम्बाला का छोड़ा कार्यभार

 यह भी पढ़ें: Ambala News : पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भौरिया, भा0पु0से0 ने संभाला कार्यभार