Nuh News: आषाढ पूर्णिमा में कई सिद्वी योग भी बन रहे

0
167

नूंह: जिला में आषाढ पूर्णिमा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। भारतीय धर्म संस्कृति व सनातन धर्म में तीज त्योहारों का विशेष महत्व हैं। पंडित, पुरोहित धर्मप्रेमियों, सनातन धर्मियों को तीज -त्योहार के मौके पर स्नान,दान के लाभ बताते हैं। आषाढ पूर्णिमा पर्व भी पर्वो में एक महत्व रखता हैं। आषाढ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आषाढ पूर्णिमा मनाई जायेगी। आषाढ पूर्णिमा के दिन व्रत रखते हैं, स्नान के बाद दान करते हैं और श्री सतनारायण भगवान की पूजा करते हैं। पूर्णिमा का व्रत उस दिन रखते हैं जिस दिन पूर्णिमा तिथि में चन्द्रदेव हो रहा हो, जबकि स्नान व दान पूर्णिमा तिथि में सूर्य उदय को आधार मानकर किया जाता हैं। पूर्णिमा के प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और चन्द्रमा की पूजा करने का विदान हैं, इससे जीवन में धन, वैभव, सुख  और स्मृद्वि आती हैं। इस साल आषाढ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 20 जुलाई शनिवार को सांय बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी, इस तिथि का समापन 21 जुलाई रविवार दोपहर 03:46 बजे पर होगा। उदया तिथि के आधार पर आषाढ पूर्णिमा 21 जुलाई को हैं। आषाढ पूर्णिमा का व्रत 20 जुलाई को रखा जायेगा क्योकि पूर्णिमा का चन्द्र उदय सांय ही होगा, 21 जुलाई को चन्द्रदयो सावन के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि में हो रहा हैं। इस बार की आषाढ पूर्णिमा में कई सिद्वी योग भी बन रहे हैं।