Nuh News : टिकट ना मिलने से मनीता आशीष गर्ग का दुख छलका

0
251
Manita Ashish Garg's grief over not getting ticket
मनीता आशीष गर्ग के आवास कम कार्यालय पर वह समर्थकों को संबोधित करते हुए

(Nuh News) नूंह। सत्तारूढ दल भाजपा के 67 उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी होते ही भाजपा के दावेदारों में बगावती सुर का दौर थामें नहीं थम रहा हैं। सूबे से चौतरफा विधायक, मंत्री, पूर्व विधायक व पार्टी के प्रति समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता,पदाधिकारी धड़ाधड़ पार्टी से अलविदा हो रहे हैं। इसी तरह, जिला की आधी समझी जाने वाली सोहना-तावडू विधानसभा से पार्टी द्वारा पूर्व विधायक तेजपाल तंवर को एक बार फिर से चुनावी रण में उतारने के बाद से उनकी पार्टी के अधिकांश दावेदार व उनके समर्थक तंवर के खिलाफ बगावती सुर अपनाने शुरू कर रखे हैं। इसके अलावा स्थानीय-बाहरी का मुददा की भी विधानसभा में टिकट आंवटन के बाद जमकर गूंज हो रही है। भाजपा की टिकट के लिए आवेदन करने वाली जिला गुरूग्राम भाजपा महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिला अध्यक्ष व तावडू नपा की निवर्तमान अध्यक्ष ,सोहना की बेटी व तावडू की बहु मनीता आशीष गर्ग की टिकट कटने से वह काफी क्षुब्ध दिखाई दे रही है।

इससे उनका दर्द भी छलका हैं। शुक्रवार को अपने पुरानी अनाज मंडी स्थित आवास कम कार्यालय पर तावडू,सोहना क्षेत्र के सर्व समाज के मौजिज लोगों की बुलाई एक बैठक में आगामी रणनीति को लेकर गहनता से मंथन के लिए बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता सोहना निवासी पप्पू पठान ने की। बैठक में स्थानीय,बाहरी प्रत्याशी को लेकर भी खुलकर विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान महिला नेत्री व भाजपा की टिकट के लिए आवेदन करने वाली मनीता आशीष गर्ग ने बैठक में अपने संबोधन में टिकट आवंटन में पार्टी को जमकर कोसते हुए कहा कि वह महिलाओं को राजनीति में भागीदारी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का राग अलापती हैं जबकि हकीकत यह है कि पार्टी इन सब बातों को ताक में रखकर नियमों के खिलाफ टिकट आवंटन के दौरान भुल जाती हैं।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी भाई -भतीजा, बेटा-बेटी व परिवार, व्यक्तिवाद आदि को बढ़ावा देकर महिलाओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की कथिततौर से अनदेखी करने की बात कहकर बैठक में मौजूद मौजिज लोगों को भाव विभोर कर दिया।

उनक दर्द यहां तक भी नहीं सिमटा और पार्टी के मौजूदा व पूर्व विधायकों तक को कोसने में कतई गुरैज नहीं किया। उन्होंने अपने 7 वर्ष के अल्प सियासी सफर का भी विस्तार से खुलासा करते हुए कहा कि नूंह(मेवात) जैसे सर्वाधिक पिछड़े जिला के साथ-साथ साईबर जिला गुरूग्राम में पार्टी संगठन मजबूती खासकर महिलाओं को पार्टी से जोडऩे में उनकी सकारात्मक पहल भी किसी से छिपी हुई नही हैं ,लेकिन ने हम सबकी बातों को ताक मे ंरखकर टिकट आवंटन में महिलाओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की अनदेखी की हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का मतदाता उन्हें आगामी रणनीति के लिए जो भी कुछ कहेगा वह उनके बूते पर अपनी टीम के साथ तैयार रहेंगी।

इस बैठक को उनके प्रतिनिधि मनीष गर्ग, अब्बास खान, दलित नेता लक्ष्मण, लीलू प्रधान, गांव जौरासी के सरपंच प्रतिनिधि अनिल जौरासिया, मास्टर छतर सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हनीफ खान बावला, मास्टर कमल सिंह, मास्टर लाला राम जांगडा, पंडित ताराचंद व अनिल सूंधिया आदि ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पप्पू पठान ने बैठक में पहुंची क्षेत्र की सरदारी का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी तेज पाल तंवर पर आरोपों की झड़ी सी लगा दी। उन्होंने मौजूदा विधायक कम मंत्री कुंवर संजय सिंह को भी आड़े लेते हुए कहा कि दोनों ने अपने स्वार्थ के खातिर क्षेत्रवासियों के मत बटोर कर अपना स्वार्थ सिद्व किया हैं। उन्होंने दावा कर कहा कि अब हालात बदल गए हैं और काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि तावडू-सोहना क्षेत्र के जागरूक मतदाता जो भी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनायेंगे उस पर वह हर संभव प्रयास कर अपनी सहमति की मुहर लगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी व तावडूवालों की बहु मनीता ने अपने अल्प सियासी सफर में पार्टी ,सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने परिवार को भुलाकर अपना अविस्मरणीय योगदान दिया था लेकिन टिकट आवंटन में पार्टी सब कुछ भुला बैठी और एक मौका परस्त को टिकट थमा दी हैं लेकिन इलाके के मतदाता अब पहली की तरह मूर्ख नही बनेगा।