(Nuh News) नूंह। जिला के उभरते उप मण्डल स्तरीय छोटे शहर तावडू के वार्ड नं0 1 निवासी महेश सैनी को दिल्ली विश्व विद्यालय के मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय के स्टाफ एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उप मण्डल समेत आसपास क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताते हुए एसोसिएशन से जुड़े स्टाफ का भी आभार जताया है।

खासकर जिला नूंह(मेवात) के लिए यह बात बड़े गौरव की हैं। दिवाली पर्व के मौके पर उनकी बतौर ताजपोशी से क्षेत्र के प्रमुख लोगों, नम्बरदार समेत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों से जुडे प्रमुख लोगों ने भी उनके निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाये दी।

आमडा व नम्बरदार एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र सिंह नम्बरदार, सामाजिक नेता डा0 महेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद बाबूलाल, पृथ्वी प्रधान, सुनील कुमार, सेवानिवृत मुख्याध्यापक केएल तनेजा, सुगन चंद गर्ग, मास्टर हुकम सिंह सहरावत,सतपाल सहरावत, हेमंत सहरावत, घनश्याम फौजी, ज्ञान फौजी, होशियार फौजी, सुरजीत सिंह फौजी, विनयपाल फौजी, सतीश धारीवाल, निवर्तमान पार्षद ज्ञानीराम वर्मा, पूर्व पार्षद राजकुमार मित्तल, सुनील कुमार व वेदप्रकाश अदलखा आदि समेत क्षेत्र के मौजिज लोगों ने उनकेा बधाई व शुभकामनाये ंदी है।

यह भी पढ़ें : Nuh News : तावडू तहसील के नम्बरदारों को दो माह से मासिक मानदेय नहीं मिल सका