Nuh News : क्षेत्र के मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया

0
106
Mahashivratri festival celebrated with pomp in the temples of the area
मंदिर में शिव भक्त पूजन करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला में शुक्रवार को सावन माह की महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा था खासकर ऐतिहासिक महत्व के प्राचीन नल्हेश्वर मंदिर नूंह, झिर मंदिर फिरोजपुर झिरका व शिव मंदिर जौरासी(तावडू) आदि मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगा रहा। गौमुख, गंगोत्री, हरिद्वार आदि पवित्र स्थलों से कांवड़ में गंगाजल लेकर पहुंचे कांवडियों ने पूर्णविधि से आक,बैल, धतूरा, बेल पत्तर, पंचामृत, फल, मेवा, दूध-दही, शहद व गंगाजल आदि शिव पिंडी पर अर्पित कर जलाभिषेक किया। इस दौरान कांवडियों के परिजन व करीबी लोग भी मौजूद रहे। ढोल, बैंड बाजे व डीजे आदि के जरिये मंदिरों में पहुंचे। बोल बम बोल-भोले की जय, शिव बाबा की जय आदि जयघोष नारों से पूरा जिला शिवमय बना हुआ था।

मंदिरों पर मेले का सा माहौल बना हुआ था और भक्तों ने भगवान शंकर व परिवार का जलाभिषेक कर उनकी महिमा का गुणगान किया

इसी तरह, जिला के हर छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तों ने सावन माह की महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर जलाभिषेक कर शिव महिमा का गुणगान किया। मंदिरों पर मेले का सा माहौल बना हुआ था और भक्तों ने भगवान शंकर व परिवार का जलाभिषेक कर उनकी महिमा का गुणगान किया। मंदिरों पर भण्डारों का आयोजन भी किया गया। जहां पर समाजसेवियों ने कारसेवा कर पुण्य कमाया। सावन माह की महाशिवरात्रि पर्व शुक्रवार को होने से मेवात की पारम्परिक त्योहारों की गंगा -जमुनी संस्कृति की तहजीब भी स्पष्ट दिखाई दी।

विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वालों के लिए जुमा(शुक्रवार) का दिन अहम होता हैं और उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से जुमा की नमाज अता की। उधर,दूसरी तरफ जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप की पहल पर महाशिवरात्रि व जुमा का दिन होने से सुरक्षा की चाक चौबंध व्यवस्था की गई थी। जिला के सभी छोटे-बड़़े मंदिरों के साथ-साथ मस्जिदों आदि में भी पुलिस की तैनाती की गई थी। कांवडियों की सुरक्षा के लिए 700 से ज्यादा पुलिस जवान, 5 एम्बुलेंस, 24 राईडर व 16 पीसीआर तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त एनएच-248ए पर 8 पुलिस नांके समेत जिला के सभी चौक-चौराहों एवं कांवड़ शिविरों, मंदिरों आदि में सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ध्यान दिया गया था। जिला के सभी थाना-चौकी व स्टाफ प्रभारियों को भी बकायदा इस पर पूरा फोकस करने के लिए कहा गया था।