Nuh News :  जीवनदायनी विधि सीपीआर की जागरुकता से बचाई जा सकती हैं जिंदगियां – धीरेंद्र खडग़टा

0
156
Lives can be saved by awareness of the life-saving method CPR - Dhirendra Khadgata
स्कूल में सेमिनार के दौरान

(Nuh News) नूंह। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूंह धीरेंद्र खडग़टा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से शनिवार को एक दिवसीय बेसिक फस्र्टएड एवं सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत सरकारी विद्यालयों में जागरुकता सेमीनार आयोजित किए गए।  इस मुहिम के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुर्थला,  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उजीना तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी विद्यालय-1  नूंह में सेमिनार लगाए गए।इस सेमिनार के मुख्य वक्ता के तौर पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सर्वप्रथम सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम के तहत सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना हेतु जागरुक किया।

उन्होंने सभी उपस्थित  1200 विद्यार्थियों को मोटर वाहन संशोधन विधेयक-2019 की विस्तृत जानकारी दी। उसके उपरांत उन्होंने बेसिक फस्र्ट एड में बेहोशी, घायल को मौके पर सहायता, हार्ट अटैक के समय पीडि़त को ट्रांसपोर्ट करने, साँस न आने और हार्ट के कार्य न करने की अवस्था में जीवनदायिनी विधि सीपीआर विधि का प्रयोगात्मक तरीका समझाया। उन्होंने अपील की कि सभी विद्यार्थी अपने परिवार के उन सदस्यों की वोट बनवाएं, जिनकी अभी तक वोट नहीं बनी है।

इसके लिए अपने बूथ के बीएलओ से फॉर्म -6 भरवाते हुए पुन जमा कराएं ताकि मतदान से पूर्व वोट लिस्ट में नाम शामिल हो सके। साथ ही उन्होंने सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर कुर्थला विद्यालय की प्रिंसिपल संयोगिता रानी, उजिना विद्यालय की प्रिंसिपल कविता रानी, अनिता रानी, पूजा तंवर, मंजू देवी, वसुंधरा, नरेंद्र, त्रिलोक चंद, धनराज सोनी, शतेंद्र सिंह, मनोज कुमार  ने कहा कि इस तरह की सेमिनार आमजन के लिए काफी लाभदायक होते हैं जो कि जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह बखूबी निभा रही है।