Nuh News : युवा समाजसेवी तिलकराज चांदना की स्मृति में अंतिम धर्म संगत का आयोजन

0
78
Last religious gathering organized in memory of young social worker Tilakraj Chandna
युवा समाजसेवी तिलकराज चांदना की स्मृति में अंतिम धर्म संगत का आयोजन के दौरान

(Nuh News) नूंह। युवा समाजसेवी तिलकराज चांदना की स्मृति में रविवार सांय आर्य समाज मंदिर मैन रोड़ तावडू में एक अंतिम धर्म संगत का आयोजन हुआ। क्षेत्र व आसपास इलाकों के सामाजिक, धार्मिक व सियासी लोगों ने भी इसमें बड़ी तादाद में शिरकत की। पंडित मुरारीलाल शर्मा ने गरूढ पुराण व मृत्यु के बारे में विस्तार से उल्लेख किया। दिवंगत परिवार के पूर्व सैनिक नंदकिशोर चांदना, महेन्द्र चांदना, राजकुमार चांदना समेत समस्त चांदना परिवार को इस असीम दुख को सहन करने का ढंाढस बंधाते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया। आमडा के प्रधान नम्बरदार सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वीपी अदलखा समेत संगठन व समस्त बिरादरी के लोगों ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की।