Nuh News: अमरबेल की माफिक जिलेें बढ़ रहे है कंपाउंड से बने डाक्टर्स

0
95
C M O Rajiv Batish
C M O Rajiv Batish

(Nuh News) नूंह। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लंबे समय से जिले में क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डाक्टरों पर कार्रवाई न करने से इनके हौंसले बुलंद है। ऐसे लोगों को सरकार या प्रशासन का डर नहीं है। जिससे शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी ऐसे कई क्लीनिक चल रहे हैं जो लोगों की जान के खिलवाड़ कर रहे है। जिले के सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों और दवाईयों की भारी कमी होती है। ऐसे में लोगों को झोलाछापों का सहारा लेना पड़ता है।

वहीं दसवीं व बाहरवीं पास युवा रोजगार न मिल पाने के कारण कुछ दिन किसी डाक्टर के पास नौकरी करने के बाद अपना क्लीनिक खोल लेते है। विडंबना तो यह है कि कई बार ये कंपाउंड से डाक्टर्स बने लोग गंभीर मरीज को भी दवा देने से पीछे नहीं हटतें। कई बार तो इनके द्वारा उपचार किए मरीज की जान तक बन आती है। स्वास्थ्य विभाग भी लंबे समय से ऐसे झोलाछापों पर कार्रवाई नहीं कर पाया है यदि होती भी है तो उसमें केवल ह्नसाथखानापूर्ति की जाती है। आजकल बीमारियां भी बढ़ रही है, ऐसे में झोलाछाप लोगों को लूटने के साथ ही उनके स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।

अधिकारिक पक्ष :-

जिले में  झोलाछापों के विरुद्ध कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। जल्द ही ऐसे क्लीनिकों पर छापेमारी की जाएगी। डा. राजीव बातिश, सिविल सर्जन नूंह