Nuh News : विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुये तावडू, पिनगवां, नगीना व नूंह क्षेत्र में नूंह पुलिस व एसएसबी फोर्स के अधिकारियों, जवानों ने किया फ्लैग मार्च

0
204
Keeping in view the assembly elections, officers and soldiers of Nuh police and SSB force conducted flag march in Tawadu, Pingawan, Nagina and Nuh areas.
जवान फ्लैग मार्च करते हुए

(Nuh News) नूंह । आगामी 01 अक्टूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए नूंह पुलिस के अधिकारियों,जवानों व एसएसबी बल के जवानों ने आज तावडू, नगीना, पिनगवां व नूंह क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया । इस फ्लैग मार्च के में निरीक्षक दलबीर सिंह प्रबंधक थाना शहर तावडू, निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रबंधक थाना नगीना, निरीक्षक सुभाष प्रबंधक थाना पिनगवां अपने सभी पुलिस कर्मचारियों सहित व सीमा सुरक्षा बल के जवान भी शामिल रहे ।

इस अवसर पर उप-पुलिस धीक्षक तावडू मुकेश कुमार ने कहा कि आगामी 01 अक्टूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस के अधिकारी व जवान पूरी तरह चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी वहीं वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियोंध्जवानों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ।