Nuh News : पर्व की पूर्व संध्या पर पहुंचे कांवडिया, नगर परिक्रमा करके बाबा का गुणगान किया

0
86
Kanvadiya arrived on the eve of the festival, circumambulated the city and praised Baba.
वडियों का सम्मान करते हुए

(Nuh News) नूंह। महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर गुरूवार को अधिकतर कांवडियां गंतव्य पर पहुंचने लगे हैं और नूंह की नई अनाज मंडी के अलावा अन्य जगह कांवडिया रात में आराम करके सुबह जलाभिषेक करेंगे। कई कांवडिया 24 घण्टे की डाक कांवड लेकर आ रहे हैं जो दौडते हुए शुक्रवार को अपने अराध्य पर जलाभिषेक करेंगे। नूंह के नल्हेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, कैलाश, खाटूश्याम आदि मंदिरों के अलावा तावडू के प्राचीन देवी भवन, शिव मंदिर जौरासी, शिव-शनिपीठ डिढारा आदि पर कंावड़ का गंगा जल चढायेंगे।

इसी तरह नूंह के जटिया मोहल्ला, ब्राहमण वाडा, गांव आकेडा, उजीना आदि जगहों से कांवडियों का जत्था पहुंचने लगा। जबकि कई कावंडियां मोटरसाइकिल से देवप्रयाग से जल ला रहे हैं। वहीं, सर्व समाज के सौजन्य से चौथी महाकांवड का गुरूवार को नूंह पहुंचने पर नई अनाज मंडी में उनका स्वागत करके देर सांय तक नगर परिक्रमा की गई तथा खाटू श्याम मंदिर पर ठहराव किया गया।

इस बीच लोगों ने डीजे की धुन के अलावा संगीतमय ढंग से भजनों से बाबा का गुणगान किया। कंावड़ प्रधान सतीश सक्सैना ने बताया कि यह उनकी संस्था की चौथी महा कांवड हैं और इस बार श्रीराम दरबार बनाया गया है तथा बाबा ने सफल पूर्वक कांवड यात्रा पूरी की है। वहीं, महाकांवड का श्री खाटूश्याम मंदिर में श्री चित्रगुप्त महाराज कायस्थ भडबुजाभुर्जी समाज वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष खूबचंद माथुर, वाईस चैंयरमैन संजय सक्सेना व उनकी टीम ने सम्मान,प्रसाद की पूरी व्यवस्था कराई।