Nuh News : जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बदरुद्दीन अडबरिया का निधन

0
99
JJP minority cell state in-charge Badruddin Adbaria passes away
बदरूदीन अडबरिया के निधन के बाद उनके जनाजे को ले जाते हुए व बदरूदीन अडबरिया का फाईल फोटो

(Nuh News) नूंह। लंबी बीमारी के चलते जननायक जनता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी व पूर्व चैयरमैन बदरुद्दीन अडबरिया का रोहतक के निजी अस्पताल में गुरुवार को सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक लोगों ने उनके पैतृक गांव अडबर में नमाज-ऐ-जनाजा में शामिल होकर गमगाीन माहौल में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया। चौधरी बदरुद्दीन ने अपने जीवन काल में काफी उतार-चढाव देखें। उन्होंने उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला,विधायक अभय चौटाला,पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक दुष्यंत चौटाला,मेवाती नेता मरहूम तैय्यब हुसैन के साथ काम किया।

उन्होने शुरुआती दौर में मास्टर के रूप में सेवा दी, बाद में राजनीति में अपनी धमक दिखाकर ब्लॉक समिति चैयरमैन,इनेलो व जेजेपी जिलाध्यक्ष बने,विधानसभा चुनाव भी लडा, आखिर में जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे थे। इस समय उनके बड़े बेटे नासिर हुसैन जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष है।छोटा बेटा तारिक हुसैन वकील है।छह बेटियां विवाहित है। उनके प्रेमपुर्ण व्यवहार व अपनेपन के कारण उनको चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी रही। उनके जनाजे में विधायक, पूर्व विधायक व पार्टी नेता सहित हजारों लोग शामिल रहे।

x