Nuh News : जीओ नेटवर्क सिस्टम ने उपभोक्ताओं को रूलाया, बिजली जाते ही नेटवर्क गायब

0
191
Jio network system made consumers cry, network disappears as soon as power goes out
जीओ नेटवर्क टावर।

(Nuh News) नूंह। देश की नामी मोबाईल नेटवर्क कम्पनी “जीओ” के नेटवर्क, सर्विस व समस्या समाधान आदि बातों को ध्यान में रखकर जिला के उपभोक्ताओं ने किनारा अन्य कम्पनियों की सिम को पोर्ट कराकर जीओ में आस्था जताई। खासकर सरकारी नेटवर्क सेवा बीएसएनएल की लचर सेवा से क्षुब्ध होकर इसको जीओ में थोक के भाव पोर्ट करा दिये। उपभोक्ताओं की माने तो कम्पनी के प्रचार-प्रसार से भरोसा था कि जीओ नेटवर्क से 5जी नेटवर्क व समस्याओं का भी निवारण होगा लेकिन जीओ नेटवर्क उनकी आशाओं पर कतई खरा नहीं उतर पा रहा हैं और नेटवर्क व समस्या समाधान के लिए कम्पनी प्रबंधन ने इस मुददे पर बीएसएनएल को भी पीछे छोडने का काम किया हैं।

उपभोक्ता राजेन्द्र, सुरेन्द्र, आशा, सुनील,वेदप्रकाश, सन्नी, सुरेन्द्र माथुर, विनिता, सुनील शर्मा, कोमल, श्वेता, रविन्द्र कुमार, राजू आदि ने बताया कि देश की नामी मोबाईल नेटवर्क कम्पनी “जीओ” के नेटवर्क, सर्विस व समस्या समाधान आदि बातों को ध्यान में रखकर जिला के उपभोक्ताओं ने किनारा अन्य कम्पनियों की सिम को पोर्ट कराकर जीओ में आस्था जताई। खासकर सरकारी नेटवर्क सेवा बीएसएनएल की लचर सेवा से क्षुब्ध होकर इसको जीओ में थोक के भाव पोर्ट करा दिये। लेकिन अब जीओ कम्पनी की सेवा, सर्विस ऐसी हो गई है कि उपभोक्ता जीओ नेटवर्क को बदलकर अन्य कम्पनियों खासकर बीएसएनएल में पोर्ट करवा रहे हैं।

इस बारे में जीओ कम्पनी प्रबंधन से सम्पर्क करने से बताया गया कि कई बार तकनीकी समस्या से दिक्कत आ जाती है लेकिन उनकी टीम इस समस्या पर पूरा फोकस कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि बिजली गुल होते ही जीओ का नेटवर्क नहीं आता हैं और उपभोक्ता को खासी दिक्कते आ जाती है।