(Nuh News) नूंह। राजकीय महाविद्यालय बिस्सर अकबरपुर(तावडू) प्रांगण में सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधक दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों ने नशा विरोधक दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी देकर नशा से गुरैज की शपथ ग्रहण कराई गई।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि नशा जहां साामजिक बुराई हैं वहीं, किसी भी तरह के नशे का सेवन करने से मानव शरीर पर इसके दुस्प्रभाव की बात भी किसी से छिपी हुई नही हैं। उन्होंने बताया कि हमें इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक करने व इसके निवारण से संबंधित उपायो के बारें में भी जानकारी मुहैया करानी होगी। इस मौके पर महाविद्यालय की प्रो0 डा0 आदिति भोला समेत महाविद्यालय के प्रोफेसर, स्टाफ व अध्ययनरत विधार्थी