Nuh News : हाई कोर्ट के इंस्पेक्शन जस्टिस ने जिला न्यायालय भवन का निरीक्षण किया

0
156
Inspection Justice of High Court inspected the District Court building
हाई कोर्ट के इंस्पेक्शन जस्टिस का नूंह पहुंचने पर स्वागत करते हुए न्यायधीश व अधिवक्तागण

(Nuh News)नूंह। पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट के इंस्पेक्शन जस्टिस विनोद एस0 भारद्वाज ने शनिवार को जिला न्यायालय नूंह व पुराने न्यायिक भवन का निरीक्षण किया। न्यायिक परिसर में पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ से जिला जज सुशील कुमार, सीजेएम अंजली जैन, एसीजेएम पूनम कंवर, जिला बार प्रधान जाकिर हुसैन गोलपुरी, उप प्रधान मुस्तुफा खान लडमाकी, फजल हुसैन सचिव, अब्दुल रहमान, ताहिर मेवली, शौकत एडवोकेट कैराका, अमित जाजुका, इमरान सालाहेडी आदि अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने पूरी न्यायिक कोर्ट का निरीक्षण किया तथा फाईलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। अधिवक्ताओं ने भी उनके समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी।