(Nuh News) नूंह। इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभयसिंह चौटाला ने दावा कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में इनेलो- बसपा गठबंधन जीत का परचम लहरायेगी तथा प्रदेश में सरकार बनाएगी। दोनों ही पार्टियों में टिकट के किये कोई विवाद नहीं है तथा दोनों ही पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगी।वह आज सोहना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उक्त सम्मेलन इनेलो व बसपा पार्टियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया था। सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि इनेलो राष्ट्रीय महासचिव अभयसिंह चौटाला व बसपा के रणधीर बेनीवाल थे।

सम्मेलन में कार्यकर्ता भीषण गर्मी के बाबजूद भी जमे रहे। इस अवसर पर इनेलो महासचिव ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस पार्टी सडक़ों पर आ जायेगी। पार्टी में टिकट को लेकर भारी विवाद सम्भव है। जिसने 50- 50 नेताओं को टिकट का आश्वासन दिया हुआ है। जिससे पार्टी में भगदड़ मचेगी। प्रदेश में इनेलो व बसपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस पार्टी का हिसाब चुनाव में हम करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सरकार बनने पर लोगों को फ्री गैस सिलिंडर दिए जाएंगे। सरकार द्वारा बनाई प्रॉपर्टी आईडी को एक ही झटके में समाप्त किया जाएगा। लोगों को बिजली फ्री देने के लिए सोलर सेट लगाए जाएंगे। कौशल योजना को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाएगा।