Nuh News : निर्दलीय उम्मीदवार कल्याण सिंह चौहान ने तावडू में धुंआधाड़ प्रचार कर जनसमर्थन जुटाया, जगह- जगह हुआ उनका सम्मान

0
118
Independent candidate Kalyan Singh Chauhan gathered public support by campaigning vigorously in Tawadu, he was honored at many places.
तावडू में निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान का स्वागत करते हुए

(Nuh News) नूंह। सोहना-तावडू विधानसभा से जन पंचायती निर्दलीय उम्मीदवार कल्याण सिंह चौहान ने बुधवार व गुरूवार को लगातार दो दिन तक तावडू शहर व आसपास गांवों में किये ये धुंआधाड़ जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों से अपील कर कहा कि सोहना-तावडू क्षेत्र के विकास के लिए वह उन्हें सहयोग करें। विधानसभा में उनकी भागीदारी होने से विकास की दृष्टि से पिछड़े इस क्षेत्र की काली छाया को पलटने के लिए चुनाव में एकजुटता से उनके पक्ष में मतदान में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में सर्व समाज का खुलकर मिल रहा समर्थन से विधानसभा में पहुंचना ही बाकी हैं।

मतदाताओं किसी भी अफवाह में न आए ,वह सेवा भाव के संकल्प से जनता के बीच आए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रत्याशी अपनी पार्टी व जाति धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं ,लेकिन वह अपने काम के दम पर वोट मांगने के लिए जनता के बीच है। उनको मिल रहा क्षेत्र वासियों का भारी समर्थन को देखकर पार्टी की टिकट लाने वाले प्रत्याशी अपनी हार को देखते हुए बौखला गए हैं और अन्य अफवाह फैलाकर मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह किसी भी अफवाह में न आए ,वह सेवा भाव के संकल्प से जनता के बीच आए हैं। यह लड़ाई स्वाभिमान की है और स्वाभिमान में समझौता कभी नहीं होता।

उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 साल भाजपा पार्टी के लिए कर्मठ कार्यकर्ता की तरह काम किया, फिर भी उनकी टिकट काट दी गई। शायद पार्टी ने उन्हें इस काबिल नहीं समझा ,लेकिन जनता ने पंचायत उम्मीदवार के तौर पर समर्थन देकर मुझे इस काबिल समझा है। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और क्षेत्र की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने चुनाव मैदान में आने से पहले भी कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं के लिए 17 बसे चला रखी है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा माता बहनों को पूरा मान सम्मान देते है।

वह 7 वर्ष नगर परिषद अध्यक्ष रहने के बाद भी उन्होंने अपने ऊपर एक भी दाग नहीं लगने दिया है। यही कारण है कि उनकी साफ सभी को देखते हुए लोग उन पर भरोसा जाता रहे हैं। क्षेत्र में दबंगो की दबंगी के बारे में कहा की सोहना तावडू में कल्याण का सरकारी बोर्ड लगवा देना दबंगी करने वालों को हम देख लेंगे। कल्याण सिंह का तावडू शहर में विभिन्न स्थानों पर फूलमाला व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत ओर मान सम्मान किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पार्षद प्रतिनिधि विजयपाल,पार्षद करण सिंह, पार्षद पोपसिंह, पूर्व पार्षद कृष्ण सहरावत व ओमबीर सिंह ने अपने अपने वार्डो में एक कार्यक्रम कर निर्दलीय उमीदवार कल्याण सिंह को अपना समर्थन दिया और उनका मान सम्मान किया। इन पार्षदों के बाद लोगो का रुझान कल्याण की तरफ बढ़ रहा है।

इस मौके पर मुकेश गर्ग, अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद कृष्णा मित्तल के पुत्र नीरज मित्तल, मुकेश मित्तल, मास्टर विनोद गोयल,महावीर चौधरी, कर्ण सहरावत आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Nuh News : भाजपा संविधान खत्म करना चाहती है, कांग्रेस रक्षा करेगी – राहुल गांधी

ये भी पढ़ें : Nuh News : श्रीराम बारात निकाली गई

ये भी पढ़ें : Nuh News : शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिरों में रौनक लौटी, प्रथम नवरात्र पर माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई