(Nuh News) नूंह। सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में कैंसर, दिल(हृदय),श्वांस, लीवर, फेफड़े व अन्य जटिल बीमारियों के रोगियों का दिनों दिन इजाफा हो रहा हैं। इन बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी व निजि स्तर पर इलाज की कोई माकूल व्यवस्था न होने से संबंधित बीमारियों से अधिकांश रोगाग्रस्त जान से हाथ धोना पड़ रहा हैं।
हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि वर्ष 2005 में कांग्रेस शासन काल में नव गठित 21वां जिला मेवात(अब नूंह) व आसपास क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी स्वंयसेवी संस्थाएं व जागरूक समाज द्वारा जिला में कैंसर, दिल, श्वांस, लीवर, फेफडे आदि बीमारियों के रोगाग्रस्त मरीजों की लगातर बढ़ रही संख्या और इलाज, जांच, बचाव के लिए उनके द्वारा छेड़द्यी गई मुहीम का आज तक दूर-दूर तक असर नहीं हो पा रहा हैं।
जिला के बड़े गांव साकरस व अन्य कई गांवों में कैंसर जैसी बीमारी के रोगियों की बढती संख्या का जिला में शोर-शराबा होने के बाद केन्द्र व राज्य की स्वास्थ्य टीमों ने दौरा भी किया और दौरे के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाकर कहा कि इस पर रोकथाम, इलाज की बजाये महज औपचारिकता ही बरती गई हैं। हांलाकि अक्तुबर माह को स्तन कैंसर जागरूकता महीने के रूप में मनाया जा रहा हैं। जिलावासियों का कहना है कि यह सब धरातल की बजाये महज कागजों तक ही सिमट कर रह गया है और साथ ही कहा कि जिला में जटिल बीमारियों के इलाज की सरकारी व निजि स्तर पर कोई व्यवस्था न होने और बाहर के निजि अस्पतालों में महंगा इलाज, दवायें अधिकांश रोगियों के पहुंच से बाहर होने से उनका बचाव न हो पा पाने से वह मौत के ग्रास में पहुंच रहे हैं। जबकि सरकारी स्तर पर इन जटिल बीमारियों का इलाज होना बेहद जरूरी हैं।
संजय गुलाटी, जान नंगली, राहुल बघेल, जीत बघेल, ज्ञानचंद आर्य, माटा, साकिब, मुश्ताक वकील, देवेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि सूबे के मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में कैंसर, दिल(हृदय),श्वांस, लीवर, फेफड़े व अन्य जटिल बीमारियों के रोगियों का दिनों दिन इजाफा हो रहा हैं। इन बीमारियों के इलाज के लिए सरकारी व निजि स्तर पर इलाज की कोई माकूल व्यवस्था न होने से संबंधित बीमारियों से अधिकांश रोगाग्रस्त जान से हाथ धोना पड़ रहा हैं।
इस बारे में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा0 सरबजीत सिंह थापर ने सोमवार सांय माना कि अक्तुबर माह को कैंसर जागरूकता माह के तौर पर मनाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी पहल जरूरी हैं और साथ ही दावा कर कहा कि कैंसर रोगियों के बचाव,जांच और इलाज के साथ-साथ अन्य सहायताओं के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदम की ऑनलाईन आवेदन करने पर सरकार द्वारा निर्धारित सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
(Motorola G45 5G) क्या आप अपने बच्चे के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना…
Yogi government : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया।…
(Realme 14 Pro 5G) Realme कंपनी ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए गुरुवार को…
Gold Price Today : सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।…
(iPhone 15) अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन ज़्यादा कीमत की वजह से नहीं…
Antique 10 Rupee Note : करोड़पति बनना किसे पसंद नहीं होता, हर कोई नहीं बन…