(Nuh News) नूंह। पूर्व सूचना आयुक्त व सोहना-तावडू विधानसभा से दावेदार नरेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को ऐतिहासिक महत्व के गांव जौरासी(तावडू) में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में फिर दोहराया कि वह राजनीति में सिर्फ लोगों की सेवा व विकास आदि के मकसद लेकर ही रणक्षेत्र में आये हैं। इसमें जनता का सहयोग मिलना भी बेहद जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की काफी कमी है। उन्होंने कहा कि जनता ने यदि उन्हें यह मौका दिया तो वह क्षेत्र की काया पलट करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि वह करीब 37 वर्ष विभिन्न सरकारी पदों पर रहकर लोगों की सेवा करने की बात किसी से भी छिपी हुई नही हैं खासकर सोहना -तावडू इलाके के सर्व समाज के लोगों के काम के समस्या समाधान के प्रति विशेष दिलचस्पी दिखाई हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं और इस बीच सभी दावेदार आप सबके बीच रहेंगे, उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वह इस मुददे पर अपने विवेक से काम लेकर प्रत्याशी का चयन करें। उन्होंने कहा कि वह चुनाव ऐलान से पूर्व ही सोहना-तावडू वासियों के बीच में जन सम्पर्क अभियान में लगे हुए हैं। इस बीच लोग उन्हें टिकट लाने की बात भी कह रहे हैं जबकि उनके पास जनता की सबसे बड़ी टिकट का समर्थन हैं।इस दौरान लोगों ने उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर गर्मजोशी से सम्मान किया। गांव कालरपुरी(तावडू) के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह मलिक ने मंच के माध्यम से दावा किया कि गांव जौरासी, फतेहपुर, कालरपुरी, निजामपुर,डिढारा, कलवाडी, सुनारी आदि समेत अन्य गांवों के लोग भी उनके साथ रहेंगे।