Nuh News :  जनता ने आशीर्वाद दिया तो करूंगा गुरुग्राम का कायाकल्प- प्रोफेसर सुभाष सपड़ा

0
218
If the public blesses me, I will rejuvenate Gurugram - Professor Subhash Sapra
प्रोफेसर सुभाष सपड़ा जानकारी देते हुए

(Nuh News) नूंह। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के राजकीय कॉलेजों के प्रोफेसर्स की बड़ी यूनियन हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन (एचजीसीटीए) के पूर्व प्रादेशिक उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुभाष सपड़ा ने गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के लिए प्रबल दावेदारी की है। इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आवेदन भी किया है। प्रोफेसर सपड़ा गुडग़ांव के तीनों राजकीय कॉलेजों में कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष रहे हैं व पिछले 40 वर्षों से कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं। पंजाबी समाज से सम्बन्ध रखने वाले प्रो. सुभाष सपड़ा गुडग़ांव के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं।

वे भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। इसके साथ ही वह समाज के हर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं। जिला कांग्रेस के अधिकांश धरना-प्रदर्शन, आंदोलन, मीटिंग आदि कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करते रहे हैं। आजकल वे अपनी बड़ी टीम के साथ मिलकर मजदूर, सफाई कर्मचारी, टेक्सी व ऑटो चालक के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था, सरकारी अस्पताल, बसस्टैंड, पार्किंग, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रशासन और सरकार पर दबाव बना रहे हैं। गुडग़ांव विधानसभा से कांग्रेस की टिकट की प्रबल दावेदारी कर रहे प्रो. सपड़ा ने स्पष्ट किया कि उन्हें टिकट मिली तो वह पूरी मेहनत कर पार्टी को जिताएंगे व जनता की कड़ी मेहनत और ईमानदारी से सेवा करेंगे।