Nuh News : चुनाव प्रक्रिया में किसी भी अराजक तत्व ने विघ्न डालने की कोशिश की तो खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई- विजय प्रताप

0
264
If any anarchist element tries to disrupt the election process, no harm, strict action will be taken - Vijay Pratap
फ्लैग मार्च के दौरान नूंह पुलिस वाहनों की जांच करते हुए

(Nuh News) नूंह। जिला पुलिस कप्तान विजय प्रताप के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। फ्लैग मार्च के दौरान नूंह पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर,भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नूंह पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है। पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस का पैरामिलिट्री बल के साथ फ्लैग मार्च अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में भारी पुलिस बल ने नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। उच्च पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल ने आम नागरिकों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रुप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

फ्लैग मार्च पर पुलिस अधीक्षक नूंह ने बताया कि 5 अक्टूबर 2024 को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने निश्चित हुए हैं। चुनाव घोषणा उपरांत हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है । जिला नूंह में विधानसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस एवं पैरामिलिट्री की टीमों ने नूंह जिला में फ्लैग मार्च निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी मतदान केन्द्र हैं, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहें हैं। जिला पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है तथा नाकाबंदी के दौरान वाहन जांच भी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रकिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया । फ्लैग मार्च के दौरान आम जन से यह भी अपील की गई है कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति उन्हें प्रभावित करें तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।