Nuh News : लोगों के हक हकूक की लडाई लडऩे के मकसद से इस फील्ड मेें आए हैं- नरेन्द्र सिंह यादव

0
142
I have come into this field to fight for the rights of the people – Narendra Singh Yadav
नरेन्द्र सिंह यादव सोहना विधानसभा के गांवों में जन सम्पर्क के दौरान संबोधित करते हुए

(Nuh News) नूंह। पूर्व सूचना आयुक्त नरेन्द्र सिंह यादव ने गुरूवार को सोहना विधानसभा के पहाड़ ऊपर के गांव पढेनी, चाहलका, जफराबाद, जलालपुर सोहना, सहसोला, धुलावट, झामुवास, बाघनकी, मोहम्मदपुर अहीर, राहडी, खरकडी, सीलखों, सबरस समेत दर्जनभर गांवों में जन सम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि टिकट के लिए वह भी प्रयासरत हैं और साथ ही दावा कर कहा कि जनता का टिकट उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि वह राजनीति में लोगों के हक हकूक की लडाई लडऩे के मकसद से इस फील्ड मेें आए हैं।

उन्होंने कहा कि बदलाव की आहट स्पष्ट दिखाई दे रही है। अबकि बार जनता ने मूड बना लिया है कि वह किसी नेता को नहीं बल्कि उनका दुख दर्द समझने वाले को चुनकर भेजेंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा के करीब 37 साल सेवा करने के दौरान उनका अधिकांश कार्यकाल सोहना-तावडू में ही गुजरा था। क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों से रायशुमारी के बाद ही वह चुनावी क्षेत्र में कूदे हैं। उन्होंने बताया कि उनका एक मात्र मकसद विधानसभा वासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य,विकास व मूलभूत सुविधाएं आदि मुहैया कराना हैं और कहा कि अबकी बार जनता ने मौका दिया तो वह क्षेत्र की काया पलट देंगे।इस मौके पर उनका फूलमालाओं व पगडी बांधकर सम्मान भी हुआ। इस दौरान गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, नम्बरदार, पंच व मौजिज लोग आदि भी मौजूद रहे।