Nuh News : उनका एक मात्र लक्ष्य क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना हैं- नरेन्द्र सिंह यादव

0
89
His only goal is to provide education, health and basic facilities in the area – Narendra Singh Yadav
नरेन्द्र सिंह यादव तावडू खण्ड के गांव छारोडा में संबोधित करते हुए

(Nuh News) नूंह। सोहना-तावडू विधानसभा से ताल ठोक रहे सेवानिवृत सूचना आयुक्त नरेन्द्र सिंह यादव ने रविवार दोपहर को अपने जन सम्पर्क अभियान के दौरान गांव छारोडा(तावडू) व आसपास गांवों के प्रमुख लोगों की एक आयोजित नुक्कड सभा में लोगों से विधानसभा चुनाव में बदलाव के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने दावा कर कहा कि चुनावी रणक्षेत्र में उनका एक मात्र लक्ष्य क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाएं के साथ-साथ सरकार से मिलने वाली सुविधा मुहैया कराने के मकसद से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बदलाव की सियासत में क्षेत्रवासियों ने उन्हें चुनकर भेजने का मौका दिया तो वह इन सब बातों पर पूरा फोकस करेंगे। उन्होंने बताया कि राजनीति में कूदने से पूर्व वह सरकारी सेवा के जरिये भी सोहना-तावडू समेत प्रदेश के अन्य इलाकें में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं खासकर सोहना-तावडू में उनका सबसे लम्बा कार्यकाल रहने की बात किसी से भी छिपी हुई नही हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव का शंखनाद हो चुका हैं और सभी दल के प्रत्याशी आपके बीच आऐंगे। जबकि, मै चुनाव ऐलान से पूर्व ही इसके लिए प्रयासरत रहा हूॅ। उन्होंने बताया कि टिकट के लिए भी प्रयासरत हैं और साथ ही दावा कर कहा कि जनता की टिकट उनके पास हैं। इस दौरान उनका पगडी बांधकर व फूलमालाओं के जरिये गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके गांव के लोगों ने भी उनको पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।