Nuh News: हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठन 28 अगस्त को फिर निकालेंगे शोभा यात्रा, मोबाइल व इंटरनेट सेवा बंद

0
186
Nuh News
हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठन 28 अगस्त को फिर निकालेंगे शोभा यात्रा, मोबाइल व इंटरनेट सेवा बंद

Aaj Samaj (आज समाज), Nuh News, चंडीगढ़: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) 28 अगस्त को हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर ब्रजमंडल यात्रा निकालेगा और राज्य सरकार ने एहतियातन जिले में मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं सोमवार तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन से हालांकि यात्रा की अनुमति नहीं दी थी। प्रशासन ने यात्रा स्थगित करने को कहा था, लेकिन हिंदू संगठन दोबारा शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। इसके चलते नूंह के डीसी ने शुक्रवार को गृह विभाग को पत्र लिखकर जिले में इंटरनेट व बल्क मैसेज बंद करने की सिफारिश की थी।

गृह सचिव ने डीसी की सिफारिश पर दिए निर्देश

हरियाणा के गृह सचिव ने डीसी की सिफारिश पर शनिवार से सोमवार तक जिले में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्देश जारी किया। हिंदू संगठनों ने जिले में सरकार व उच्चाधिकारियों से 29 अगस्त तक इंटरनेट बंद करने की सिफारिश की थी। प्रशासन ने लोगों से अपील है कि वह किसी प्रकार के बहकावे में न आएं और आपसी भाईचारे को बनाएं रखें। सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन द्वारा जिले में यात्रा निकालने के लिए अभी तक किसी प्रकार की कोई अनुमति भी नहीं दी गई है।

31 जुलाई को हिंसक झड़प में मारे गए थे छह लोग

गौरतलब है कि 31 जुलाई को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसक झड़पें हुई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा उपद्रवियों ने कई गाड़ियों व इमारतों को आग लगाकर करोड़ों रुपए का नुकसान कर दिया हैे। पुलिस ने झड़पों में संलिप्त रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रखा है और अब तक 292 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुस्लिम समुदाय ने घरों पर पढ़ी नमाज

प्रशासन की अपील पर इस शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज मस्जिदों के बजाय घरों पर पढ़ी। प्रशासन द्वारा धारा 144 का हवाला देकर पिछले कई दिन से जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ने की मुस्लिम समुदाय से अपील की जा रही थी। प्रशासन ने जिले की मस्जिदों पर आरएएफ व अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है। साथ ही जिले में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook