Nuh News : वोटिंग को लेकर भारी पुलिस बल तैनात, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराया

0
90
Heavy police force deployed for voting, election conducted peacefully
वोटिंग को लेकर हुए बवाल के बाद तैनात पुलिस बल

(Nuh News) नूंह। प्रदेश का मुस्लिम बाहुल्य जिला नूंह(मेवात) में शनिवार को हुए मतदान में कुछ गांवों में मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा देखने को मिली। इस संवेदनशील जिला में पहले से ही सुरक्षा के लिए 13 अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की हैं।

इसके साथ ही यहां क्विक रिस्पांस टीमों और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर स्वंय नूंह का हर घंटे अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने ऑफिसर्स को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी प्रकार के बवाल होने पर तुरंत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला के पुन्हाना विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले ख्वाजा कलां और गुलालता गांव में कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया, यहां अपने लोगों से अपने पक्ष में वोटिंग कराने को लेकर निर्दलीय उम्मीदवार रहीसा खान और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास के समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया।

गुलालता गांव में लाठी-डंडे भी चले। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इसके अलावा नूंह विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चंदेनी गांव में कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद और इनेलो उम्मीदवार ताहिर हुसैन के समर्थक आमने-सामने हो गए। दरअसल यहां एक वृद्ध महिला वोट डालने पहुंची थी। यहां एक राजनीतिक दल के समर्थक ने उसे पकड़ लिया और वोट डलवाने की बात कही।जैसे ही दूसरे राजनीतिक दल से जुड़े समर्थकों को इस बात का पता चला तो वे मौके पर पहुंच गए। तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

कुछ देर में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बीच नूंह में 3 जगह बवाल हो गया। कांग्रेस, इनेलो और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के चलते चंदेनी, ख्वाजा कलां और गुलालता गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। डीएसपी सुरेंद्र ने तीनों गांव का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बता दें कि, जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 62 हजार 138 है जो 21 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इसमें 28 गांवों व एक शहरी क्षेत्र की 38 लोकेशन पर कुल 79 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है, जिसमें नूंह विधानसभा क्षेत्र में 9 गांवों व एक शहरी क्षेत्र में 14 लोकेशन पर कुल 33 बूथों क्रिटिकल बनाए गए हैं। फिरोजपुर झिरका में 10 गांवों की 11 लोकेशन पर 20 बूथों को तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 9 गांवों की 13 लोकेशन पर 26 बूथों को क्र्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 786 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों की नियुक्ति के बाद 131 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में 201 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर 20 प्रतिशत रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 241 पोलिंग पार्टियों लगाई गई हैं।

इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 258 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 310 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं। इसके अलावा 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 196 बूथ बनाए गए हैं, जिन पर रिजर्व पोलिंग पार्टियों सहित 235 पोलिंग पार्टियां लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से यही अपील है देशहित की बात सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में अपने वोट का अवश्य प्रयोग करें : कंवरपाल गुर्जर